कभी-कभी बच्चों पर परिवार जब किसी बात को लेकर रोजाना दबाव डालता है तो वह कभी-कभी बच्चों की प्रतिक्रिया डराने वाली होती है। समय के हिसाब से परिवार वालों को बच्चों पर अपने फैसले थोपने से बचना चाहिए, बल्कि उनसे मसले पर विचार-विमर्श करना चाहिए। ताकि भविष्य में परिवार का कोई सदस्य कुछ अलग तरीके का कदम न उठा ले। कुछ ऐसा ही मामला वड़ोदरा के दंतेश्वर विस्तार से सामने आया है।

चार बहनें रोज-रोज परिवार में शादी की बात चलने से इतना परेशान हो गई कि, वे घर में बिना किसी को कुछ बताए ही मुंबई के लिए रवाना हो गई थी। लेकिन पुलिस की तत्परता से उन्हें अहमदाबाद में ही रोककर परिवार को सौंप दिया गया। चारों बहनों को सुरक्षित पाने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के अनुसार, चारों बहनें वड़ोदरा के दंतेश्वर विस्तार की रहने वाली हैं। परिजनों ने बताया कि, परिवार के सभी सदस्य बेटियों की शादी के बारे में विचार कर रहा था। पर शायद हमारी बेटियाँ अभी शादी के लिए तैयार नहीं था। उन्होंने बताया कि, चारों बहनें 8 फरवरी के दिन बिना किसी को बताए बगैर घर से बाहर निकल गई थी। पहले तो सभी ने आसपास तलाशा लेकिन जब वह नहीं मिली तो हमने पास के ही मकरपुरा पुलिस को सूचित किया था।

पुलिस ने बताया कि, मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी डॉ करणजीत वाघेला, एसीपी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमें तैयार की गई और घर में छोड़े गए उनके फ़ोन लेकर कॉल डिटेल्स व सर्विलांस की मदद से उनकी तलाश शुरू की। साथ ही घर के आसपास के सीसीटीवी की मदद भी ली। इसके बाद हमने उन्हें अहमदाबाद शहर के कालुपुर स्टेशन पहुंचकर मुंबई जा रही चारों बहनों को हिरासत में ले लिया और उनके परिवार के हवाले किया है।