यवतमाल में 20 फरवरी को किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत

संयुक्ता किसान मोर्चा के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार किसान नेता राकेश टिकैत 20 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में ‘किसान महापंचायत’ और एक सार्वजनिक रैली करेंगे। बता दें कि संयुक्ता किसान मोर्चा (SKM) के अंतर्गत 40 किसान यूनियन आती हैं जो दिल्‍ली की विभिन्‍न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।  महाराष्ट्र को-ऑर्डिनेटर संदीप गिद्दे ने गुरुवार को बताया कि टिकैत, युदवीर सिंह और एसकेएम के कई अन्य नेता 20 फरवरी को यवतमाल शहर के आजाद मैदान में किसान महापंचायत और जनसभा करेंगे।

संदीप गिद्दे ने कहा, “टिकैत महाराष्ट्र में किसान महापंचायत की शुरुआत यवतमाल से करना चाहते हैं,  किसानों की आत्‍महत्‍या की सर्वाधिक घटनायें यहीं से सामने आयी हैं।  विदर्भ और महाराष्ट्र के कुछ भागों  से किसान महापंचायत में भाग लेने की इच्‍छुक हैं, जिसके लिए उन्‍होंने अधिकारियों से अनुमति मांगी है। यवतमाल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसान महापंचायत आयोजकों ने भी आयोजन के लिए अनुमति मांगी है।

गौरतलब है कि दिल्ली बॉर्डर पर तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 79 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्‍ली के सिंघु, गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को 2 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की है  कि  नाराज किसान संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि बिल वापसी तक ये आंदोलन चलेगा।