हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी अब एक नये अंदाज़ में छोटे पर्दे पर लौट रही हैं। सपना एक क्राइम शो की होस्ट बनी हैं, जिसका नाम मौका-ए-वारदात है। इस शो में वो एक्टर और बीजेपी सांसदों मनोज तिवारी और रवि किशन के साथ मिलकर क्राइम की गुत्थियां मौका-ए-वारदात पर सुलझाती नज़र आएंगी। शो 9 मार्च से एंड टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

चैनल ने इंस्टाग्राम पर गुरुवार को इसका प्रोमो शेयर किया, जिसमें तीनों एक केस के नाटकीय रूपांतरण के बीच इससे संबंधित पहलुओं पर बात कर रहे हैं। इस शो को लेकर रवि किशन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा कि वो इस शो में अपराध के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। यह शो वास्तविक जीवन की आपराधिक घटनाओं पर आधारित है और शो में ऐसे अपराधों को दिखाया जाएगा, जिनकी कल्पना करना भी मुश्किल है।

https://www.instagram.com/p/CLHooSOKkFH/?utm_source=ig_web_copy_link

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रहे मनोज तिवारी काफ़ी वक़्त से राजनीति में हैं। फ़िलहाल वो उत्तरी-पूर्व दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं। मनोज छोटे पर्दे पर इससे पहले नहले पे दहला शो को होस्ट करते हुए देखे गये थे। द कपिल शर्मा शो में भी उन्होंने रवि किशन के साथ एपीयरेंस दी थी। हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में उल्लेखनीय काम कर चुके रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी के सांसद हैं। रवि आख़िरी बार कन्नड़ फ़िल्म शिवार्जुन में नज़र आये थे। रवि आने वाले दिनों में कई फ़िल्मों में भी नज़र आने वाले हैं।

वहीं, सपना चौधरी बिग बॉस 11 के बाद दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में नज़र आयी थीं। हालांकि, गुरुवार को हरियाणवी डांसर पुलिस जांच की जांच की ज़द में आने की वजह से सुर्खियों में रहीं। सपना के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने फंड्स की हेराफेरी के मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ करवायी है। बता दें, सपना चौधरी बेहद लोकप्रिय डांसर-सिंगर हैं और उनकी सोशल मीडिया के बाहर तगड़ी फैन फॉलोइंग है।