राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के बाद लोकसभा में बुधवार को बजट पर चर्चा होगा। अभी तक यह तय था कि सांसद शशि थरूर कांग्रेस की ओर से बजट पर बोलने वाले पहले वक्ता होंगे लेकिन अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया है किय प्लान बदल सकता है और खुद राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं।

कांग्रेस के कई नेता यह सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं कि बजट पर लोकसभा में होने वाली अहम चर्चा की शुरुआत राहुल गांधी ही करें। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि योजना में बदलाव हो सकता है और संभव है कि बजट पर विपक्ष की तरह से पहले राहुल गांधी बोलें।

अधीर रंजन चौधरी से जब पूछा गया कि लोकसभा में शशि थरूर का नाम सबसे पहले चर्चा करने वालों में है तो उन्होंने कहा, ‘प्लान हमेशा बदल सकते हैं।’

गांधी परिवार के एक करीबी ने भी यह बताया, ‘राहुल गांधी लोकसभा में बोल सकते हैं लेकिन यह पक्का नहीं है कि वह चर्चा की शुरुआत करेंगे या नहीं।’

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी 12 फरवरी को राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर निकलेंगे। इसकी वजह से उनके पास बुधवार और गुरुवार का ही समय है जब वह बजट चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।

हालांकि, बजट सत्र में अभी तक राहुल गांधी ने कुछ भी बयान नहीं दिया है लेकिन वह लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहे हैं और सरकार को आर्थिक नीतियों को लेकर निशाना बनाते रहे हैं। राहुल गांधी ने कृषि कानूनों और बजट को लेकर दो प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की हैं।

By admin