कंगना रनोट की गिनती बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर कई शानदार फिल्मों को सफल बनाया है, लेकिन इन दिनों कंगना रनोट को खुद को दुनिया की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री बताना भारी पड़ गया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा फिल्मी सितारे भी कंगना रनोट को ऐसे कहने पर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल सोमवार को कंगना रनोट ने अपनी दो फिल्में थलाइवी और धाकड़ के लुक को ट्विटर पर शेयर किया है। इन लुक को शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विशाल रूपांतरण की सूचना… एक परफॉर्मर के तौर पर मैं जिस तरह की रेंज दिखाती हूं, वैसा पूरी दुनिया में फिलहाल किसी के पास नहीं है। परतदार किरदारों के चित्रण के लिए मेरे अंदर मेरिल स्ट्रीप (हॉलीवुड की जानमानी अभिनेत्री) की तरह रॉ टैलेंट है, वहीं गैल गैडट (वंडर वुमन फेम) की तरह में प्रशिक्षित एक्शन और ग्लैमर वाले किरदार भी कर सकती हूं’।
इसके बाद कंगना रनोट ने अपने दूसरे ट्वीट में तीन तस्वीरें और पोस्ट कीं। दो थलाइवी से और एक धाकड़ वाला। इन तस्वीरों के साथ कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘अगर इस ग्रह पर कोई मेरे से अधिक रेंज और बेहतरीन कला का मुजाहिरा करने वाली एक्ट्रेस दिखा सके तो मैं बहस के लिए तैयार हूं। मैं वादा करती हूं कि मैं घमंड करना छोड़ दूंगी। तब तक मैं गर्व करने की सुविधा का लुत्फ उठाती रहूंगी’। यह बात कहना कगंना रनोट को भारी पड़ गया है सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा बॉलीवुड सितारे भी उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर ने भी कंगना रनोट का मजाक उड़ाया है। खुद को दुनिया की सबसे बेहतर अभिनेत्री कहे जाने पर ऋचा चड्ढा ने कंगना को आत्ममुग्ध व्यक्तित्व से ग्रस्त बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में एक टेक्सट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आत्ममुग्ध व्यक्तित्व विकार के लक्षण, ध्यान से पढ़ें।’ इस तस्वीर में लिखा है,’अपनी असफलता के लिए दूसरों पर आरोप लगाना, निजी और सार्वजनिक जीवन में अलग तरीके से पेश आना, अपने सपनों की दुनिया में रहना, अपने एजेंडा के लिए झूठ बोलना और गलत तथ्य रखना, लोगों को उकसाना और उन पर आरोप लगाना और अपनी गलती स्वीकार नहीं करना जैसे लक्षण शामिल हैं’।
https://twitter.com/RichaChadha/status/1359060461828857856?s=20
वहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी कगंना रनोट को खुद को सबसे बेहतरीन अभिनेत्री कहे जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इमोजी के साथ अपने एक फैन के कॉमेंट का जवाब दिया है। दरअसल फैन ने कंगना के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘दीदी एक मेरी नजर में है। उसका नाम स्वरा भास्कर है लेकिन पृथ्वी लोक पर है। मंगल पर सच्ची आपसे बेहतर कोई अभिनेत्री नहीं है।’ सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर के ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं। इनके अलावा और भी कई सितारों ने कंगना रनोट को ट्रोल किया है।
🙈🙈🙈🙏🏽🙏🏽🙏🏽 https://t.co/UpL2KrHGk6
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 9, 2021