चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, दो उम्मीदवारों के फॉर्म रद
महानगर पालिका चुनाव से पहले नामांकन पत्रों की जांच में कांग्रेस को झटका लगा है। राजकोट में कांग्रेस के दो उम्मीदवारों के फॉर्म रद हो गए वहीं राजकोट कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की पत्नी अमी रावत के नामांकन पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। वाघोडिया से भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव ने अपने पुत्र व पुत्री को भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ाने का एलान किया है।
महानगर पालिका में निर्दलीय दावेदारी ठोक रहे पुत्र दीपक श्रीवास्तव के नामांकन में भी मधु श्रीवास्तव पहुंच गए। वही पुत्री को जिला पंचायत का टिकट नहीं मिलने पर उसके भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात मधु श्रीवास्तव ने कही है। उधर पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेताओं ने सूरत में कांग्रेस नेताओं की जनसभा नहीं होने देने की चेतावनी दी है। पाटीदार समिति के एक दर्जन नेता कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ने का भी दावा कर रहे हैं। उधर पाटीदार युवा नेता तथा सूरत महानगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभनिया का कहना है कि किसी समाज की ओर से इस तरह की चेतावनी उचित नहीं है। कांग्रेस ने कभी भी पाटीदार समाज का विरोध नहीं किया तथा उसका कोई नुकसान नहीं किया इसलिए इस तरह का चेतावनी देना गलत है।
महानगर पालिका चुनाव के लिए सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच चल रही है आगामी 21 फरवरी को मतदान होगा। अहमदाबाद सूरत राजकोट वड़ोदरा जामनगर तथा भावनगर महानगर पालिका के चुनाव के लिए नामांकन बीते सप्ताह हो चुके हैं आगामी मंगलवार को प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन, भारतीय ट्राईबल पार्टी आदि अपना भाग्य आजमा रही है।
6 महानगर पालिका के 144 वार्ड से 576 प्रत्याशी चुने जाएंगे। महानगर पालिका में एक करोड़ 73 लाख मतदाता है तथा चुनाव संपन्न कराने के लिए 108 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं छह महानगरों के 11477 बूथ पर 13246 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया जाएगा इस चुनाव में 62 कर्मचारी तथा 31 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button