तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले आज राज्य में सियासी पारा बढ़ गय है। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) से निष्कासित और पूर्व सीएम जयललिता की करीबी नेता वीके शशिकला(VK Sasikala) आज तमिलनाडु पहुंची हैं। तमिलनाडु में AIADMK की नेता वीके शशिकला होसुर ने मां प्रतिज्ञा कालिका मंदिर में पूजा-अर्चना कर दर्शन किए।

इससे पहले वह आज सुबह कर्नाटक के बेंगलुरू से तमिलनाडु के लिए रवाना हुईं। शशिकला बेंगलुरु में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद तमिलनाडु पहुंची हैं।

वह आज सुबह बेंगलुरु के प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब(Prestige Golfshire Club) से तमिलनाडु के लिए रवाना हुईं, जहां वह अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपना क्वारंटाइन पीरियड बिता रही थीं। बताते चलें कि वीके शशिकला को 31 जनवरी को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में कोरोना के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद से वह क्वारंटाइन में थीं।

निष्कासित अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में तमिलनाडु में लोग उनके आगमन का जश्न मनाने के लिए जुटे । वह बेंगलुरू में अस्पताल से छुट्टी पाकर आज तमिलनाडु पहुंची हैं।

बता दें, इस साल तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में वीके शशिकला की राज्य में रही वापसी के बाद सियासी पारा चढ़ गया है।