Taapsee Pannu से फिर भिड़ीं कंगना रनोट

अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने जब से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया दी है तब से कई बॉलीवुड के कई सितारे आमने- सामने आ गए हैं। रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट का कई सितारों ने विरोध जताया। साथ ही उसके ट्वीट को प्रोपेगेंडा बताया है। वहीं कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय हस्तियों का समर्थन किया है।

अभिनेत्री कंगना रनोट ने रिहाना के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला और उन्हें बेवकूफ बताया। वहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की प्रतिक्रिया को प्रोपेगेंडा कहे जाने वालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जोकि कंगना रनोट को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने तापसी पन्नू पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।

तापसी पन्नू ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अगर एक ट्वीट आपकी एकता को तोड़ता है, एक मजाक आपके विश्वास को चीर देता है या एक शो आपके धार्मिक विश्वास को चीर देता है तो आपको अपने विश्वास के सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है, दूसरे के लिए ‘प्रोपेगेंडा टीचर’ न बनें।’ कगंना रनोट को तापसी पन्नू का यह ट्वीट पसंद नहीं आया है। उन्होंने गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए तपासी की सोच को बी ग्रेड बताया है।

कंगना रनोट ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच। हर किसी को अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए खड़ा होना चाहिए। यही कर्म है और यही धर्म भी है… फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो… इस देश का बोझ… इसलिए मैं इन्हें बी ग्रेड का कहती हूं… उन्हें मुफ्त लोडर अनदेखा करें..।’ कंगना रनोट का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

अभिनेत्री के कई फैंस उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के आस-पास चल रहे किसान आंदोलन की गूंज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुनाई देने लगी है। एक मीडिया रिपोर्ट के बाद इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने इसको लेकर ट्विटर पर सवाल उठाया तो रिहाना के इस ट्वीट का बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने जवाब दिया।

कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर कुछ महीनों से देश में किसानों का आंदोलन चल रहा है। दिल्ली की सीमाओं पर किसान धरना-प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। इसको लेकर इंटरनेशनल सिंगर रिहाना मंगलवार रात एक ट्वीट किया। उन्होंने एक ख़बर को शेयर करते हुए लिखा- हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? इसके साथ उन्होंने Farmer’s Protest हैशटैग भी लिखा।

रिहाना के इस ट्वीट का कंगना रनोट ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा- कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा, क्योंकि वे किसान नहीं, आतंकवादी हैं, जो भारत को बांटना चाहते हैं, ताकि चीन हमारे संवेदनशील टूटे हुए देश पर कब्ज़ा कर सके और अमेरिका की तरह इसे अपनी कॉलोनी बना सके। चुपचाप बैठो बेवकूफ, हम तुम जैसे नकली लोगों की तरह अपना देश नहीं बिकने देंगे।