फ्रांस के प्रकाशकों को न्यूज कंटेंट के बदले भुगतान करेगा गूगल, नए कॉपीराइट समझौते पर बनी सहमति

गूगल (Google) और फ्रांस के समाचारपत्र प्रकाशकों के समूह के बीच कॉपीराइट फ्रेमवर्क पर सहमति बनी है। इसके तहत अमेरिका की दिग्गज टेक फर्म गूगल ऑनलाइन कंटेंट के लिए समाचार प्रकाशकों को भुगतान करेगी। यूरोप में यह इस तरह का पहला समझौता है।

इस कदम से इंटरनेट की बढ़ती पहुंच और प्रिंट सर्कुलेशन में कमी के कारण राजस्व में गिरावट का सामना कर रहे समाचार पत्र प्रकाशकों को बड़ी राहत मिलेगी। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि इस करार से फेसबुक जैसे अन्य प्लेटफॉर्म भी इस संबंध में विचार करने के लिए प्रेरित होंगे।

यूरोपीय संघ के नए कॉपीराइट नियमों के क्रियान्वयन को लेकर गूगल, फ्रांसीसी प्रकाशकों एवं समाचार एजेंसियों में लंबे समय से चर्चा चल रही थी। इस कॉपीराइट नियम के तहत अपनी कोई खबर दिखाए जाने पर प्रकाशक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से शुल्क पाने के हकदार होंगे। दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन सर्च इंजन चलाने वाली गूगल किसी कंटेंट के लिए प्रकाशक को भुगतान करने के विचार का शुरुआत में यह कह कर विरोध करती रही है कि उसके सर्च इंजन के कारण प्रकाशकों की वेबसाइट पर अच्छा-खासा ट्रैफिक आता है।

फ्रेमवर्क पर सहमति के बाद गूगल और फ्रांस के प्रकाशकों के समूह एपीआइजी ने बताया कि इसके तहत रोजाना प्रकाशित प्रति, मासिक इंटरनेट ट्रैफिक और उसमें राजनीतिक एवं अन्य जानकारियों के अनुपात के आधार पर भुगतान तय होगा। कुछ प्रकाशकों के साथ इस फ्रेमवर्क के तहत समझौता किया जा चुका है। अभी यह नहीं बताया गया है कि कितना भुगतान किया जाएगा और इसकी गणना कैसे होगी। समाचार प्रकाशकों को भुगतान करने के लिए गूगल ने न्यूज शोकेस के नाम से विशेष पहल की है, जिसमें प्रकाशकों को अपने कंटेंट को ऑनलाइन क्यूरेट करने का विकल्प मिलता है। अभी ब्राजील और जर्मनी में ही यह विकल्प उपलब्ध है।