बाइडन का ऐलान सभी अमेरिकी नागरिकों को मिलेगा टीका, फौसी ही रहेंगे हमारे प्रमुख सलाहकार
अमेरिका के नवनिर्वाति राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया कि कोरोना महामारी की वैक्सीन प्रत्येक अमेरिकी नागरिक को सुलभ होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह एंथोनी फौसी को कोरोना महामरी के शीर्ष सलाहकार के पद से नहीं हटाएंगे।
अमेरिका के नवनिर्वाति राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया कि कोरोना महामारी की वैक्सीन प्रत्येक अमेरिकी नागरिक को सुलभ होगी। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक नागरिक को कोरोना का टीका लगवाएंगे। बाइडन ने कहा कि अगले महीने राष्ट्रपति पद का शपथ लेने के बाद भी एंथोनी फौसी को कोरोना महामरी के शीर्ष सलाहकार के पद से नहीं हटाएंगे। वह अपने पद पर विराजमान रहेंगे। इसके पूर्व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शस डिसीज के निदेशक और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोनो वायरस टास्क फोर्स के एक सदस्य फौसी ने महामारी को लेकर बाइडन की टीम के साथ मुलाकात की।
यह उम्मीद की जा रही थी कि बाइडन प्रशासन में एंथोनी फौसी को हटाया जा सकता है। फौसी की कोरोना वायरस टास्क फोर्स की जिम्मेदारी को यथावत रखकर बाइडन ने यह संदेश दिया है कि वह भेदभाव की भावना से नहीं काम करेंगे। अमेरिका में उप राष्ट्रपति के लिए निर्वाचित कमला हैरिस के साथ साक्षात्कार में बाइडन ने 908 अरब डॉलर के बिल को पारित करने के लिए कांग्रेस से आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान राहत प्रदान करने के लिए एक शुरुआत के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों के अंदर कोरोना वायरस का भय है। वह दर्द में हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button