दंडाधिकारी और न्यायधीश शनि देव 17 जून 2023 को अपनी स्वराशि कुंभ में ही वक्री होंगे यानी उल्टी चाल चलेंगे और 04 नवंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे. इसके बाद 4 जून को शनि देव सुबह 09:15 में कुंभ राशि में ही मार्गी होंगे. 30 बाद शनि अपनी ही राशि कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं.
शनि के वक्री होने से कई शुभ योग का निर्माण होगा, जोकि कई राशियों के शुभ होगा. इस दौरान कई राशियों को धैर्य रखना होगा तो वहीं शनि की उल्टी चाल से कई लोंगो को लाभ भी होगा.
- मेष राशि (Aries): कुंभ राशि में वक्री होते ही शनि मेष राशि वालों पर कृपा बरसाएंगे. इस दौरान आपको करियर में खूब लाभ मिलेगा और मेहनत का फल प्राप्त होगा. हालांकि सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. शनि न्याय के देवता कहलाते हैं. इसलिए इस समय आप सच्चे मन से मेहनत करते जाएं. शनि महाराज जरूर कृपा बरसाएंगे.
- वृषभ (Taurus): शनि के वक्री होने से बनने वाला केंद्र त्रिकोण योग आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा. इस योग से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और नौकरी-व्यवसाय में भी लाभ मिलेगा. दांपत्य जीवन में खुशियां रहेंगी और घर-परिवार वालों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत होगा.
- सिंह राशि (Leo): शनि वक्री होकर आपकी राशि में शश राजयोग का निर्माण करेंगे. इस योग के शुभ प्रभाव का आपको खूब लाभ मिलेगा और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. हर काम में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
- मिथुन राशि (Gemini): शनि के वक्री होते ही आपकी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी. इस दौरान आपको लगभग हर क्षेत्र में सफलता ही मिलेगी. लंबे समय से जो लोग नौकरी की तलाश में थे, उन्हें मनचाही नौकरी मिलेगी.
- मकर राशि (Capricorn): शनि के उल्टी चाल चलते ही आपको अलग-अलग क्षेत्रों से अपार धन की प्राप्ति होगी. साथ ही बिजनेस में कोई नई और लाभकारी डील पक्की हो सकती है. हर काम में आपको शनि महाराज का सहयोग मिलेगा, जिससे काम सफल होंगे.
शनि जहां वक्री होकर कई राशियों को लाभ पहुंचाएंगे तो वहीं कुछ राशि वालों को सतर्क रहने की भी जरूरत हैं. शनि की वक्री अवस्था से विशेषकर कर्क, कुंभ, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वाले लोगों को सतर्क रहना होगा. इन सभी राशियों के लिए अगले चार-पांच महीने तक समय चुनौतिपूर्ण रह सकता है. इसलिए आप शनि महाराज को प्रसन्न करने के लिए पूजा-उपाय करें.