
अगले दलाई लामा को चुनने का चीन के पास कोई धार्मिक आधार नहीं, अमेरिका ने किया तिब्बत का समर्थन
अमेरिका ने एक बार फिर चीन को लेकर एक कड़ी टिप्पणी की है। अमेरिका ने इस बार तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा को लेकर चीन पर हमला बोला है। अमेरिका ने कहा है कि चीन के पास अगले दलाई लामा को चुनने का कोई धार्मिक अधिकार नहीं हैं। एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के अनुसार, अगले दलाई लामा को चुनने के लिए चीन के पास कोई धार्मिक आधार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि तिब्बती बौद्धों सैकड़ों सालों से अपने आध्यात्मिक नेता को सफलतापूर्वक चुनते आए हैं। ऐसे में चीन के पास इसका कोई अधिकार नहीं है।
अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के बड़े राजदूत सैमुअल डी ब्राउनबैक ने अक्टूबर में भारत की अपनी यात्रा को याद करते हुए एक सम्मेलन के दौरान मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि मैंने भारत में धर्मशाला की यात्रा की। मैंने वहां तिब्बती समुदाय से बात की जो निर्वासन में इकट्ठे हुए थे और उन्हें यह बताने के लिए कि अमेरिका, अगले दलाई लामा को चीन द्वारा चुने जाने की बात का विरोध कर रहा है।
ब्राउनबैक ने कहा कि अमेरिका समर्थन करता है कि धार्मिक समुदायों को अपना नेतृत्व(नेता) चुनने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि इसमें निश्चित रूप से अगला दलाई लामा शामिल हैं। इसलिए हमने इस मुद्दे पर चीन को पीछे धकेल रहे हैं। हमें लगता है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का यह कहना पूरी तरह से गलत है कि उनके पास यह अधिकार है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button