अभिनेत्री हिना खान ने एक और बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर ली हैl इंस्टाग्राम पर अब उनके कुल 1 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैl इतने फॉलोअर्स होने के बाद वह खुशी से फूली नहीं समा रही हैl हिना खान को कई उपहार मिल रहे हैl कई लोगों ने उन्हें केक और हेयर बैंड उपहार में दिए हैl हिना खान भी इन सभी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रही हैंl उन्हें साथ ही एक चिकनकारी की एक ड्रेस पीस भी प्राप्त हुई हैl हिना खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैl वह अपनी सुबह की एक्सरसाइज से लेकर ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, परिवार के साथ घूमने जाने या बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल या दोस्तों के साथ बिताए हुए यादगार पल सोशल मीडिया पर लगातार शेयर करती रहती हैंl वह अपने फैन क्लब द्वारा शेयर की गई फोटो भी री-पोस्ट करती हैl इसके अलावा वह अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस का ढेरों आभार व्यक्त करती हैंl https://www.instagram.com/p/CGkgacJpCdg/ लॉक डाउन के दौरान भी हिना खान सकारात्मक रही और अपने प्रशंसकों को सही तरीके से सब्जियां धोने या घर पर खाना कैसे बनाते हैं, एक्सरसाइज कैसे करते है, जैसी बातें भी सोशल मीडिया भी पर पोस्ट कर बताई हैl वह ईद पर बिरयानी बनाने से लेकर पैनकेक तक बना चुकी हैl हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को लव कोट डेडीकेट भी करती हैl 10 मिलियन फॉलोअर्स होने पर वह अति उत्साहित हैl हिना खान को हाल ही में बिग बॉस 14 में देखा गया थाl इस दौरान उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थीl
हिना खान और रॉकी जायसवाल की केमेस्ट्री भी काफी पसंद की जाती हैl रॉकी हिना का बहुत ख्याल रखते हैंl हिना भी रॉकी जायसवाल के प्यार में पागल हैl वह अक्सर उनके साथ अपनी खास तस्वीरें शेयर करती रहती हैंl दोनों जल्द शादी करने वाले हैl हिना खान ने इसके पहले फिल्मों में भी काम कर चुकी हैंl