मार्च में होगा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन

हर साल की तरह इस साल भी ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मार्च में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी आगामी बोर्ड परीक्षाओं की वजह से होने वाले तनाव और टेंशन को कम करने के लिए बोर्ड परीक्षार्थियों को सुझाव देंगे। कोविड-19 संक्रमण की वजह से लगभग 9 महीने  कक्षाओं से दूर रहने वाले परीक्षार्थियों का पीएम मोदी उत्साहवर्धन करेंगे। हालांकि मार्च में यह किस तारीख को आयोजित किया जाएगा, इस बारे में अभी सूचना नहीं मिल सकी है। लेकिन शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यक्रम के आयोजन की इस महीने होने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने इस संबंध में ट्विटर पर लिखा, विद्यार्थियों के परीक्षा के तनाव को कम कर उन्हें प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु यशस्वी PM श्री @narendramodi जी का अद्वितीय संवाद कार्यक्रम #ParikshaPeCharcha2021 का चौथा संस्करण मार्च 2021 में आयोजित किया जा रहा है।

वहीं इस इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी कि 18 फरवरी, 2021 से शुरू हो गई है और 14 मार्च 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी छात्र पीएम मोदी से प्रश्न पूछना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है। इसक तहत इन कक्षाओं के छात्र किसी भी एक विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। वहीं इस बार कार्यक्रम में शिक्षक और अभिभावक भी शामिल होंगे।

बता दें कि ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को साल 2018 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इस इवेंट का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए आते है।