घर के दरवाजे पर लगे हैंडपंप में लगी सबमर्सिबल सही करते समय अचानक करंट की चपेट में आने से मिस्त्री व सबमर्सिबल पंप स्वामी घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को निजी वाहन से सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने से दोनों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

क्षेत्र के गांव अखमेलपुर निवासी अवनेंद्र प्रताप सिंह के घर के बाहर लगे हैंडपंप में पड़ी सबमर्सिबल तीन दिन से खराब थी। गांव के ही नरेंद्र सिंह मंगलवार सुबह अवनेंद्र प्रताप के बेटे लालजी के साथ सबमर्सिबल सही कर रहे थे। हैंडपंप से पाइप निकालने के दौरान ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से पाइप छू जाने से उसमें करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आकर लालजी व नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कार से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत सही न होने पर दोनों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।