रिहाना के ट्वीट पर सियासी हंगामा, कांग्रेस नेता को भाजपा पर संदेह

कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने सोमवार को कहा, ‘रिहाना के ट्वीट पर विदेश मंत्रालय की ओर से दिए गए प्रतिक्रिया को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट हुए। यदि कोई शख्स चाहे वह सेलिब्रिटी हो या आम शख्स अपना विचार दे सकता है, यह यह अच्छी बात है लेकिन इसमें संदेह भी है कि इसके पीछे भाजपा का हाथ हो सकता है। हमने इन ट्वीट में कई कॉमन वर्ड देखे।’ उन्होंने आगे कहा कि उनकी बात गृह मंत्री देशमुख से हुई है और उन्होंने मामले में जांच के लिए खुफिया विभाग को आदेश उन्होंने दिया है।

दरअसल, कांग्रेस नेता का यह बयान किसान आंदोलन को लेकर पॉप गायिका रिहाना के ट्वीट पर मचे सियासी उबाल के बीच आया है। हाल में ही इस मामले में महाराष्ट्र के भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा था कि पॉप सिंगर रिहाना को एक ट्वीट के लिए 18 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यह धनराशि उन्हें किसने दिया, इसकी जांच होनी चाहिए।