कोरोना वायरस की नई म्यूटेटेड यानी उत्परिवर्तित स्ट्रेन मौजूदा वक्त में केवल ब्रिटेन की सरहद तक सीमित नहीं रह गई है। दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि देश में कोविड-19 के नए प्रकार के वायरस के चलते संक्रमितों के मामले में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
कोरोना वायरस की नई म्यूटेटेड (यानी उत्परिवर्तित) स्ट्रेन मौजूदा वक्त में केवल ब्रिटेन की सरहद तक सीमित नहीं रह गई है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि देश में कोविड-19 के नए प्रकार के वायरस के चलते संक्रमितों के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यही नहीं समाचार एजेंसी एएनआइ ने स्पुतनिक के हवाले से बताया है कि फ्रांस में इसके पहले से ही इस स्ट्रेन के फैलने की आशंका जताई जा रही है। यही नहीं समाचार एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट कहती है कि ऑस्ट्रेलिया में नई स्ट्रेन के दो कंफर्म मामले सामने आए हैं।
सऊदी अरब ने बंद की अपनी सीमाएं
सऊदी अरब ने अस्थायी तौर पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल यह प्रतिबंध सात दिनों तक प्रभावी रहेगा और चिकित्सकों की सलाह पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। वायरस के नए प्रकार को रोकने के लिए सऊदी अरब ने देश की सीमाओं और बंदरगाहों को भी एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। सऊदी सरकार ने पिछले तीन महीनों के दौरान यूरोपीय देश से आए लोगों को तुरंत कोरोना टेस्ट कराने को कहा है। नए प्रतिबंधों का असर कार्गो विमान सेवा और सप्लाई चेन पर नहीं पड़ेगा।