पूरा देश कोरोना वैक्सीन के इंतजार में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर कोरोना संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि कोरोना वैक्सीन का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। वहीं, इस पर राज्य सरकार में मंत्री व उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से लगातार हमारी सरकार विभिन्न वैक्सीन कंपनियों के संपर्क में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन के वितरण और इसको प्राप्त करने की योजना बनाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है।
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट वाहनों के ड्राइवर को ही राज्य में प्रवेश करने की इजाजत दी है। जिसपर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़ा किए हैं। कोरोना की निगेटिव परीक्षण रिपोर्ट वाले लोगों को अनुमति देने के लिए अपने आदेश के ड्राइवरों की आवाजाही, वाणिज्यिक वाहनों के चालक दल के सदस्यों के बारे में राज्य सरकार से ‘तत्काल स्पष्टीकरण’ मांगा है।