पहलवानों के प्रदर्शन पर मिथुन चक्रवर्ती का भक्तिज्ञान

पहलवानों के प्रदर्शन पर मिथुन चक्रवर्ती का रिएक्शन, बोले- ‘अगर दया से, प्यार से, लोगों को देखें तो…’

देश में पिछले काफी समय से पहलवानों को प्रदर्शन जारी है। वो ये प्रदर्शन बृज भूषण के खिलाफ कर रहे हैं। इसमें साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया लगातार विरोध में डटे हुए हैं। इस पर नेताओं से लेकर अभिनाताओं तक की प्रतिक्रिया देखने के लिए मिल रही है। कोई इन्हें सपोर्ट कर रहा है तो कोई इन्हें बहलाया-फुसलाया बता रहा है। ऐसे में अब इस पूरे मामले पर जहां बीजेपी सरकार ने चुप्पी साधी हुई है। वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपना रिएक्शन दिया है। इस पूरे मामले को उन्होंने केंद्र का नहीं बल्कि स्टेट का बताया है।

दरअसल, हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती ने एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी खास बातचीत की और इसी बीच उनसे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया। इस पर एक्टर ने कहा कि ‘अगर दया से, प्यार से, लोगों को देखें तो सब खत्म हो जाएगा। लेकिन कोई देखने के लिए तैयार ही नहीं है। क्या करें हमारे हाथ में कुछ नहीं है कि आप कुछ करें।’

इसी बीच केंद्र सरकार को घेरे जाने पर भी एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि ‘केंद्र इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। क्योंकि संविधान केंद्र को राज्य के मामले में दखल देने की इजाजत नहीं देता है।’

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रेजिडेंट के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन

आपको बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजंरग पुनिया पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। वो भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रेजिडेंट बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों की ओर से बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वो लगातार बृजभूषण से इस्तीफे की और सरकार से उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रेह हैं। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हो पाया है। इस सिलसिले में पहलवानों का दिल्ली में प्रदर्शन जारी है।