
पूनम पांडे को अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभिनेत्री पूनम पांडे को अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में उत्तरी गोवा की पुलिस ने गिरफ्तार किया हैl दरअसल गोवा फॉरवर्ड पार्टी द्वारा पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया हैl गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने आरोप लगाया था कि गोवा सरकार की प्रोपर्टी पर पूनम ने एक अश्लील वीडियो शूट किया हैl
गोवा पुलिस ने बुधवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थीl इस बारे में ANI ने ट्वीट किया है, ‘पूनम पांडे को लेकर अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गोवा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैl गोवा की फॉरवर्ड पार्टी में पूनम पांडे के खिलाफ अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में शिकायत भी दर्ज कराई हैl’
https://www.instagram.com/p/CHNHG2dh9he/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके पहले सितंबर में पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ मॉलेस्टेशन और उन्हें परेशान करने के आरोप में केस दर्ज कराई थीl इसके बाद पुलिस ने पूनम पांडे के पति को बुलाकर पूछताछ की थीl दोनों गोवा हनीमून मनाने गए थेl पूनम पांडे ने अपनी शादी के 13 दिन बाद ही पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थीl गुरुवार को पूनम पांडे ने पति के साथ करवा चौथ मनाने की तस्वीर भी शेयर की थीl दोनों ने 1 सितंबर 2020 को शादी की थीl इसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की थीl इसके पहले यह भी खबर आई थी कि दोनों तलाक ले रहे हैं लेकिन दोनों अभी भी साथ हैl
https://www.instagram.com/p/CD4Y5ZVsrPZ/?utm_source=ig_web_copy_link
अश्लील वीडियो का एक टीज़र पूनम के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर अपलोड किया गया थाl जोकि बड़ी तेजी से कुछ ही समय में वायरल हो गया, जिसके बाद पूनम के खिलाफ विभिन्न शिकायतें गोवा पुलिस में दर्ज कराई गईं। पूनम पांडे अश्लील वीडियो बनाकर पैसा कमाती हैंl उनके बनाए कुछ वीडियो को मिलियंस में देखें गए हैंl हालांकि इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता हैंl
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button