पटना। Bihar Assembly Election 2020 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज शाहाबाद (Shahabad) व मगध (Magadh) क्षेत्र में दो चुनावी रैलियां (Election Rallies) कर रहे हैं। शाहाबाद की रैली में उन्‍होंने कहा कि राजनीति में नारे लगाना आसान है, लेकिन गरीब जनता की सेवा वही कर सकता है, जिसका 56 इंच का सीना होता है। इसके पहले गया के गांधी मैदान से बिहार में एक्‍चुअल चुनावी रैलियों (Actual Election Rallies) की शुरुआत करने वाले जेपी नड्डा एक हफ्ते के अंदर चार चुनावी रैलियां कर रहे हैं।

विदित हो कि शाहाबाद क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh) लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के टिकट पर दिनारा में प्रत्‍याशी हैं। यहां जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रत्याशी व मंत्री जयकुमार सिंह (Jai Kumar Singh) राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)  के प्रत्‍याशी हैं। सासाराम विधानसभा सीट (Sasaram Assembly Seat) पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री रामेश्वर चौरसिया (Rameshwar Chaurasia) प्रत्‍याशी हैं।

गुरुवार को रोहतास व औरंगाबाद में रैलियां : गुरुवार को नड्डा की पहली रैली रोहतास के विक्रमगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में हुई। इसमें उन्‍होंने काराकाट विधानसभा क्षेत्र (Karakat Assembly Seat) से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर राज (Rajeshwar Raj ) के अलावा अन्य एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। साथ ही विपक्ष (Opposition) पर जमकर हमले किए। इसके बाद औरंगाबाद जिले (Aurangabad district) के गोह गांधी मैदान में उनकी रैली होगी। गोह से बीजपी प्रत्याशी मनोज शर्मा (Manoj sharma) चुनाव मैदान में हैं।

शुक्रवार को बांका में करेंगे चुनाव प्रचार : आगे शुक्रवार को जेपी नड्डा बांका में बीजेपी प्रत्‍याशी व मंत्री रामनारायण मंडल Ram Narayan Mandal) के लिए रैली करेंगे।