मुख्यमंत्री रूपानी को बदलने का प्रमुख कारण!!
बीते दिनों आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था। कांग्रेस को 41% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 70-64 सीट, आप को 8% वोट के साथ 0 से 3 सीट, AMIM को 3% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 18% वोट और 8 सीट मिल रही थी।
उपरांत गुजरात के पाटीदार वोटबैंक को साधने के लीये पाटीदारो की अंदरूनी मांग “पाटीदार मुख्यमंत्री” की मांग तेज हो उठी थी, आम आदमी पार्टी की अचानक ही सक्रियता इनका एक प्रमाण है। आप के लीये दो मान्यता मानी जाती है, एक यदि आप OBC मुख्यमंत्री को प्रमुखता देती है और कांग्रेस समेत सभी विरोधियों को सहयोगी के रुप मे साधती है तो सत्ता से भाजपा को हटाने में कामयाब हो शकति है और कोंग्रेस समेत गुजरात में स्थित विभिन पार्टियो की सुने तो उनका साफ साफ कहना है कि आप भाजपा की ही bi टीम है।
मुख्यमंत्री का इस्तीफा लेकर भाजपा ने गुजरात मे चुनाव का आग़ाज़ कर दिया है। और अगला मुख्यमंत्री पाटीदार से होगा यह भी सुनिश्चित है