रांची विधानसभा क्षेत्र : जनप्रतिनिधियों पर हमले

दिनांक 4 सितंबर 2021 आजसू पार्टी केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय कार्यालय सचिव बनमली मंडल, केंद्रिय कार्य समिति सदस्य सन्तोष कुमार सोनी, रांची विधानसभा प्रभारी चुन्नू खान एवं हटिया विधानसभा प्रभारी भरत काशी जी 3 दिन पहले हमले में घायल आजसू पार्टी रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिंहा जी के आवास उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जानने पहुंचे।

ज्ञातव्य हो कि 1 सितम्बर को आजसू पार्टी रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिंहा जी पर जानलेवा हमला हुआ था जिसपर हमलावारों के खिलाफ़ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। ज्ञान सिंहा जी से मिलने पहुंचे केंद्रिय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत जी ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जितनी निंदा की जाय कम है, इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। जनसेवक पर हमला लोकतंत्र पर कुठाराघात है। कार्यालय सचिव बनमाली मंडल ने कहा कि पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद हमलावरों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई यह शर्मनाक है और पंडरा ओपी थाना प्रभारी के कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। केंद्रिय कार्य समिति सदस्य सन्तोष कुमार सोनी ने कहा की जब तक हमलावारों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है तब तक प्रशासन को ज्ञान सिंहा जी के सुरक्षा के कड़े इंतजाम करनी चाहिए। राँची विधानसभा प्रभारी चुन्नू खान जी ने कहा कि इस सरकार में अपराधियो का मनोबल बढ़ा है, खास कर जनता की आवाज उठाने वाले आजसू नेताओं, जनप्रतिनिधियों पर हमले करवाए जा रहे हैं जो बिल्कुल उचित नहीं है इस तरह के हमले से जनता की आवाज उठाने वालों की आवाज नहीं दबाई जा सकती है।हटिया विधानसभा प्रभारी भरत काशी जी ने कहा कि पंडरा ओपी थाना प्रभारी त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर भी मामले की लीपापोती में लगी हुई है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हम हमलावारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हैं, कार्रवाई नहीं होने पर आजसू पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। मौके पर रांची महानगर वरीय उपाध्यक्ष बंटी यादव, सुनिल यादव उपास्थित थे।