बबीता जी ने जब शेयर की थीं यौन शोषण की दर्दनाक कहानी, बोलीं- उसका हाथ मेरे…

मुनमुन एक्टिंग के अलावा सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। यही नहीं वह अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए हर ट्रेंडिंग मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आ जाती हैं।

टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते लंबे वक्त से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो की खास बात ये है कि शो के हर किरदार की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। वहीं शो में अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता यानी ‘बबीताजी’ को लोग खूब पसंद करते हैं। मुनमुन एक्टिंग के अलावा सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। यही नहीं वह अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए हर ट्रेंडिंग मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आ जाती हैं। वहीं मुनमुन उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने खुद के साथ हुए यौन शोषण जैसी चौंकाने वाली बात का खुलासा सोशल मीडिया पर किया था।

मुनमुन दत्ता ने साल 2017 में #metoo के तहत अपने अनुभवों को साझा किया था। उन्होंने एक लंबा चौड़ा फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस पोस्ट में अपने साथ हुई सेक्शुअल हैरासमेंट की घटनाएं साझा की थीं। बबीता अपने पोस्ट के जरिए #MeToo आंदोलन में बहादुरी के साथ शामिल हुई थीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘मैं हैरान हैं कि कुछ ‘कई अच्छे पुरूष इस बात पर चौंक गए हैं कि कैसे अब कई महिलाएं सामने आ कर अपने साथ हुई #MeToo के अनुभव शेयर कर रही हैं। चौंकिए मत, ये वाकई हो रहा है… आपके अपने आंगन में, आपके घर में, आपकी अपनी बहन, बेटी, मां, पत्नी और घर में काम करने वाली मेड के साथ।’

मुनमुन दत्ता ने आगे लिखा था, ‘उन यादों में वापस जानें में और ​उसे लिखने में एक बार फिर से मेरी आंखों में आंसू आ गए। जब मैं छोटी बच्ची थी और मैं अपने पड़ोसी अंकल और उनकी शिकारी नजरों से डरती थी। वो मौके का फायदा उठाकर मुझे कभी भी यहां-वहां पकड़ता था और मुझे धमकाता था इस बारे में किसी से ना कहने के लिए…. या फिर मुझसे काफी बड़ा कजिन जो मुझे अपनी बेटियों से अलग तरीके से देखता था..एक व्यक्ति जिसने मुझे अस्पताल में पैदा होते हुए देखा और 13 सालों बाद जब मैं टीनएज में पहुंची तो उसे सही लगा मुझे छूना? या फिर मेरा ट्यूशन टीजर जिसका हाथ मेरे अंडरपैंट्स में था…। या फिर वो एक दूसरा टीचर जिसे मैं राखी बांधती थी। वो क्लास में एक फीमेल स्टूडेंट को डांसता था उसकी ब्रा स्ट्रैप खींचकर या उसकी छाती पर हाथ मारकर… या फिर ट्रेन में वो शख्स जो आपको हाथ लगाता है… क्यों? क्योंकि आप बहुत यंग हो और बोलने से डरती हो… आपको मर्दों से नफरत हो जाती है क्योंकि आपको पता है वो ही अपराधी हैं।’