गुजरात सरकार ने रविवार को आईपीएस अधिकारी अभय सोनी का अमरेली जिले से गांधीनगर तबादला कर दिया। स्थानीय भाजपा नेताओं ने दावा किया कि अमरेली जिले में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात रहे सोनी का शनिवार रात पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं की पिटाई करने के आरोप के बाद तबादला कर दिया गया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राज्य के गृह विभाग ने सोनी के तबादले का आदेश जारी किया। उन्हें अमरेली से गांधीनगर में एसआरपी के बटालियन क्वार्टर मास्टर के तौर पर भेजा गया है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि अमरेली में शनिवार रात जब पार्टी कार्यकर्ता टीकाकरण शिविर का आयोजन करने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान अभय सोनी आए और कुछ कार्यकर्ताओं को पीटा।

यह शिविर रविवार को आयोजित होने वाला था। उन्होंने कहा, इस घटना के बाद हमारे दो कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि स्थानीय भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार से सोनी के तबादले का अनुरोध किया था। पूरे प्रकरण पर पुलिस विभाग और सोनी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।