राजस्थान पुलिस ने सिरफिरे आशिकों को बताया ‘नो’ मीन्स ‘नो’ का ‘डर’

Valentine Day से पहले राजस्थान पुलिस ने सिरफिरे आशिकों को बताया ‘नो’ मीन्स ‘नो’ का ‘डर’, लोगों ने की जमकर तारीफ

प्यार करने वाले पूरे साल वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन या तो ​उन्हें उनका प्यार मिल जाता है या फिर दिल टूट जाता है। इस वक्त वैलेंटाइन वीक चल रहा है। प्रपोज डे मनाया जा चुका हैं। इस दिन लोग प्रेमी-प्रेमिका अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजाहर अपने करते हैं। लेकिन ये भी बेहद जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को किस तरह से प्रपोज कर रहे हैं। क्या इसमें उसकी मर्जी शामिल है या नहीं। आपके इजहार करने के तरीके से वो सहज है या ​नहीं ये बात भी काफी मायने रखती है। वहीं ऐसे में राजस्थान पुलिस ने प्रपोज डे को मनाने की तैयारी करने वालों को दिलचस्प लहजे में चेतावनी दी थी।

दरअसल, कई बार ऐसा देखा जाता है कि एकतरफा प्यार में पागल लोग कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं जिसकी उम्मीद कर पाना बहुत मुश्किल होता है। वहीं इस तरह की कई ऐसी घटनाएं भी सामने आ चुकीं हैं। ऐसी ही किसी आशंका को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस ने प्रपोज डे को मनाने की तैयारी करने वालों को दिलचस्प लहजे में चेतावनी दी थी। बता दें कि राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कल यानी सोमवार को एक दिलचस्प ट्वीट किया था।  इस ट्वीट में शाहरुख खान की फिल्म डर का रेफरेंस दिया गया था। इसी के साथ ही एक खास मैसेज लिखा गया था।

बता दें कि राजस्थान पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रपोज डे पर ना का भी सम्मान करें। महिला का पीछा, छेड़छाड़ या जबरन दोस्ती करना, एक गंभीर अपराध है, आईपीसी की धारा 354 डी के तहत 3 वर्ष तक की कड़ी सजा का प्रावधान है।’ राजस्थान पुलिस द्वारा शेयर किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के साथ ही काफी चर्चा में बना हुआ है। सभी राजस्थान पुलिस के इस अदांज की काफी तारीफ कर रहे हैं। साथ लोग इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।