Tandav विवाद के बीच यूपी पुलिस पहुंची मुंबई, निर्माता और निर्देशकों की बढ़ी मुश्किलें

उत्तर प्रदेश पुलिस के अफसर मुंबई में वेब सीरीज ‘तांडव’ मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंच गई हैl उत्तर प्रदेश पुलिस के अफसर की टीम मुंबई तांडव वेब सीरीज के खिलाफ मामले की जांच करने के लिए आई हैl उत्तर प्रदेश पुलिस ‘तांडव’ शो के कास्ट और क्रू से पूछताछ करेगीl तांडव अपने रिलीज से विवादों में हैl कई नेताओं ने इस शो को लेकर आक्रोश जताया और शो पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया हैl साथ ही उन पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का भी आरोप लगा हैl

अब एक रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख में कहा है, ‘यूपी की टीम मुंबई में तांडव मामले की छानबीन करेगीl उन्होंने कहा, ‘हमें तांडव को लेकर शिकायत मिली हैl हम कानून के अनुसार एक्शन लेंगेl यह एक और ओटीटी फिल्म हैl इसके चलते केंद्र सरकार एक ऐसा कानून बना रही है, ताकि नियम उल्लंघन ना हो सकेl’ तांडव में सैफ अली खान, जीशान अयूब और डिंपल कपाड़िया की अहम भूमिका हैl इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया हैl अली अब्बास जफर ने विवाद होने के बाद वेब सीरीज में बदलाव करने की बात कही हैl

अली अब्बास जफर ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘भारत के लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए हम किसी के भावनाओं का अपमान जाति, समुदाय, धर्म, धार्मिक मान्यताओं के आधार परनहीं करना चाहते हैl तांडव वेब सीरीज कास्ट ने वेब सीरीज में बदलाव करने का निर्णय लिया हैl केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हैंl इसके अलावा हम एक बार फिर किसी की भावनाएं आहत करने के लिए क्षमा मांगते हैं।’

अली अब्बास जफर सलमान खान की फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैंl अली अब्बास जफर की दोस्ती सलमान खान से अधिक खास हैl इस वेब सीरीज को नेगेटिव रिव्यु भी मिले हैंl