एचईसी मजदूर संघ के तत्वधान में मिलन समारोह पिकनिक का आयोजन!

एचईसी मजदूर संघ के तत्वधान में मिलन समारोह पिकनिक का आयोजन धुर्वा डैम में किया गया जिसकी अध्यक्षता जीतू लोहरा ने किया इस मिलन सह पिकनिक के कार्यक्रम में एचईसी में काम करने वाले हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ ने भाग लिया और कहा कि एचईसी में बहुत जल्द स्थाई सीएमडी देने के लिए मैं प्रयासरत हूं एवं एचईसी को पुनः एक बार पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा हूं जो भी मजदूरों की मांग है उसे अविलंब पूरा कराने के लिए प्रयास कर रहा हूं, साथ साथ एचईसी के कर्मचरियों के लिए जलद ही केंद्रीय विद्यालय खोलवाने का प्रयास करूंगा। भाजपा नेता विनय जयसवाल जी ने एचईसी में काम कर रहे कर्मचारियों के बच्चे को पठन-पाठन के लिए एचईसी परिसर में मौजूद स्कूल में नामांकन आरक्षित करने एवं कर्मचारी के बच्चे को फीस में छूट देने की बात कही। अल्पसंख्याक के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कमाल खान ने कहा कि मजदूर संघ के कार्य को सराहते हुए कहा कि यह एचईसी के लिए संजीवनी के काम कर रही है, आने वाले समय में एचईसी भविष्य उज्जवल होगा। निदेशक विपणन राणा एस चक्रवर्ती ने मजदूरों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि एचईसी का भविष्य मजदूर भाइयों के हाथ में है ऑर्डर की कमी नहीं है। निदेशक कार्मिक एम के सक्सेना ने कहा कि इस तरह का आयोजन करने से लोगों की मनोबल बढ़ती है। अभी तक के मजदूरों का सबसे बड़ा कार्यक्रम देखने को मिला है यह सराहनीय है, प्रबंधन हर संभव प्रयासरत है मजदूरों के हित में काम करने के लिए। इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य श्री सुरेश प्रसाद सिन्हा जी प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद जी प्रदेश मंत्री केएन सिंह जी प्रदेश कोषाध्यक्ष हरिलाल प्रसाद जी जिला मंत्री अरविंद कुमार सिंह जी कार्मिक प्रभारी प्रशांत पाठक जी, तीनों प्लांट के जीएम एवं अन्य पदाधिकारी गण ने कार्यक्रम क्रम में आकर मजदूरों का हौसला बढ़ाया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जीतू लोहरा, रामाशंकर प्रसाद, सुनील कुमार, विकास तिवारी, सुनील पांडे, सरोज कुमार, बसंत पलाई, रविकांत, नरेश, मोहम्मद खुर्शीद आलम, संजय कुमार, मोहम्मद नईम, गुड़ारू उरांव, सोमा मुंडा, विरेंद्र उरांव, राजेश कुमार सिंह, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद मोइन, मनोज कुमार, दिलबर पूर्ति, भट्टाचार्य मोहम्मद एजाज, डी भट्टाचार्य, राजीव कुमार, शफीउल आलम, लक्ष्मण, रंजीत, एवं तीनों प्लांट एचएमटी पी एच एम बी पी वैलनेस सेंटर हेड क्वार्टर की हजारों की तादाद में कार्मिक उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया गया!