नए साल के स्वागत में पिकनिक स्थलों पर उमड़ रही भीड़, सुरक्षा के लिए 50 शक्ति कमांडो तैनात

नव वर्ष के स्वागत को लेकर जिले व आसपास के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। इनकी सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। जिले भर में 700 से अधिक अतिरिक्त बल लगाए गए हैं। शहर के इर्द-गिर्द 50 शक्ति कमांडों भी…

नव वर्ष के स्वागत को लेकर जिले व आसपास के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। इनकी सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। जिले भर में 700 से अधिक अतिरिक्त बल लगाए गए हैं। शहर के इर्द-गिर्द 50 शक्ति कमांडों भी तैनात की गई हैं। इसके अलावा प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मजिस्टे्रटों की तैनाती भी की गई है। सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस सहायता केंद्र केंद्र खोले जाएंगे। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिले के थानेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। आम लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है। जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर एक सूचना बोर्ड और फ्लेक्स लगाकर सावधानी बरतने की अपील की जाएगी है। उसमें स्थानीय थाना प्रभारी व डीएसपी का नंबर अंकित किया जाएगा। साथ ही इमरजेंसी की स्थिति में डायल 100 पर सूचना देने की अपील भी की गई है।

लगाए गए एनडीआरएफ व गोताखोर

एसएसपी ने कहा कि वैसे फॉल और झरनें जहां डूबने का खतरा है। उन जगहों पर एनडीआरएफ टीम और गोताखोरों की तैनाती की गई है। साथ ही लोगों से अपील की गयी है कि खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी ना लें। डूबने वाले इलाके में स्नान के लिए न उतरें। हालांकि खतरनाक स्थलों को लाल रिबन से घेराबंदी भी कर दी गई है। उससे आगे किसी को नहीं जाने दिया जाएगा।

शक्ति कमांडो रहेंगी तैनात

शहर के अधिकांश ऐसे पार्क जहां छेडख़ानी और महिलाओं से बदसुलूकी की जाती है, जहां शक्ति कमांडो तैनात होंगी। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इलाके के थानेदार और डीएसपी भी इसपर विशेष नजर रखेंगे।

रांची पुलिस की अपील

  • -ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट पहनें।
  • -नशे की हालत में वाहन ना चलाएं।
  • -हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाएं।
  • -ट्रिपल राइडिंग ना करें, ओवरटेक से बचें।

पिकनिक स्थलों पर सावधानी की अपील

  • -धूम्रपान व शराब का सेवन सार्वजनिक स्थानों पर वर्जित है।
  • -अभिभावक और पिकनिक ऑर्गनाइजर अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें।
  • -वाहनों को उचित स्थानों पर पार्क करें। डबल लॉक जरूर लगाएं।
  • -अपने सामानों का ध्यान रखें, बिना निगरानी इधर-उधर न छोड़ें।
  • -पिकनिक स्पॉटों पर ऊंची आवाज में गाना न बजाएं। अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है।
  • -पिकनिक स्पॉट के गहरे पानी में जाएं। लाइफ जैकेट जरूर पहनें।
  • -अनवाश्यक रूप से सुनसान जगहों पर न जाएं।