रोमांच और रहस्य से भरपूर है ये कहानी, सभी किरदारों ने अपने काम से किया प्रभावित

इसके लिए कोई षड्यंत्र तो नहीं रचा जा रहा है। कुछ ऐसी कहानी है बिरसा दासगुप्ता के निर्देशन में बनी ब्लैक विडो (Black Widows) की जिसे आज ZEE5 पर लॉन्च कर दिया गया है। यह वेब सीरीज कॉमेडी ड्रामा होने के साथ-साथ सस्पेंस और एक्शन से भरी हुई है। रिश्तों में जब कड़वाहट, अत्याचार और हैवानियत भर आये तो व्यक्ति उससे आजाद होने की सोचता है। लेकिन यह आजादी कहीं गलत तरीके से तो नहीं ली जा रही है। इसके लिए कोई षड्यंत्र तो नहीं रचा जा रहा है। कुछ ऐसी कहानी है बिरसा दासगुप्ता के निर्देशन में बनी ब्लैक विडो (Black Widows) की, जिसे आज ZEE5 पर लॉन्च कर दिया गया है। यह वेब सीरीज कॉमेडी ड्रामा होने के साथ-साथ सस्पेंस और एक्शन से भरी हुई है।
 
क्या है कहानी
किसी कहानी में रोमांच और रहस्य हो तो दर्शक उस कहानी के साथ अंत तक बंधा रहता है। मजेदार बात यह है कि दर्शक इस तरह की कहानी को एंजॉय तो करता ही है साथ ही साथ कातिल को भी तलाशता है। बात Black Widows की कहानी की करें तो ये तीन बीवियों (वीरा, जयति और कविता) की कहानी है, जो अपने पतियों (जतिन, ललित और निलेश) के जुल्म से बहुत ही परेशान हैं। इतना परेशान कि उनकी हत्या करने की योजना बनाती है और एक ब्लास्ट में उनकी हत्या भी हो जाती है। लेकिन जैसा कि बीवियों ने सोचा हुआ था कि उनके पति मर जाएंगे तो सारी समस्या का हल हो जाएगा। ऐसा हुआ नहीं, वो गलत थीं। उन्हें पता ही नहीं कि ब्लास्ट में जतिन (शरद केलकर) बच निकला है।
अब यह ब्लास्ट किसने और क्यों करवाया, ये जांच कोई आम व्यक्ति तो करेगा नहीं। इसलिए इस पूरी घटना की जांच पुलिस अपने कंधों पर लेती है। इसमें मुख्य रूप से इंस्पेकर पंकज (परमब्रत चट्टोपाध्याय) और इंस्पेकर रिंकू (श्रुति व्यास) की बहुत बड़ी भूमिका होती है। दोनों कातिल को पकड़ने के लिए पूरी जान लगा देते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें पता चलता है कि शुरुआत में जितना आसान यह केस था बाद में उतना ही जटिल हो गया। इसके बावजूद भी उनका केस के तह तक पहुंचने का सिलसिला जारी रहता है। एक तरफ जहां पुलिस खूनी को तलाश रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जतिन का पार्टनर रमीज की अलग कहानी चलती है, वह उन पैसों की तलाश करता है, जो जतिन के पास थे। इस बीच कहानी में एडी (आमिर अली) की भी एंट्री होती है, जो एक सिंगल फादर है और वीरा पर अपना इंप्रेशन जमाने की कोशिश करता है। कहानी में प्यार, संस्पेंस, एक्शन और ड्रामा है। अब देखना यह है कि पुलिस ब्लास्ट के गुनाहगारों की तलाश कर पाती है या नहीं।
 
किरदारों की भूमिका
मोना सिंह वीरा के रूप में काफी जंची हैं। वह जतिन की पत्नी बनी हैं। वह एक ऐसी पत्नी की भूमिका में हैं, जो अपने पति की मौत के बाद डरती है, लेकिन उसके साथ-साथ समझदारी से भी काम लेती है। उसे पता है कि किस तरह से पुलिस का सामना करना है। ललित की पत्नी के रूप में स्वस्तिका मुखर्जी ने भी अपनी परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया है। उनकी एक्टिंग में ठहराव ज्यादा दिखता है। ऐसा लगता है कि सबसे ज्यादा घाव अपने पति से उन्हें ही मिला है। शमिता शेट्टी निलेश की पत्नी बनी हैं। कविता के रूप में उनका किरदार बाकियों से थोड़ा अलग है। उनके किरदार में गंभीरता कम चुलबुलापन ज्यादा है, जिसे वह अच्छे से निभाती हैं। हम सभी जानते हैं कि शरद केलकर अपनी परफॉर्मेंस से हमेशा ही प्रभावित करते हैं। Black Widows में जतिन के रूप में उनकी भूमिका काफी शानदार है। उनका फेस एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी हमेशा ही प्रभावित करने वाला रहा है। वैसे प्रभावित करने के मामले में परमब्रत चट्टोपाध्याय भी कम नहीं है। उन्होंने 2012 में फिल्म कहानी से ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया था। जहां तक श्रुति व्यास की बात है तो लेडी इंस्पेक्टर के रूप में वह भी काफी अच्छी लग रही हैं।
वेब सीरीज में साहेब का रोल भी काफी मजेदार है। उन्होंने रमीज के रूप में जबरदस्त भूमिका निभाई है। उनकी डायलॉग डिलीवरी से आप प्रभावित जरूर होंगे। उधर आमिर अली भी सिंगल फादर के रूप में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने किरदार को सही तरह से पकड़ा हुआ है। उनका किरदार जिस तरह की एक्टिंग की मांग कर रहा है वो वैसा ही कर रहे हैं। जबकि राइमा सेन इनाया ठाकुर के रोल में काफी जंची हैं। वेब सीरीज में उनका किरदार कई तरह के रहस्य पैदा करता है। उनका रहस्यमयी रोल कहानी में किस ओर करवट लेता है, यह वेब सीरीज देखने पर ही पता चलेगा। इसके अलावा फैसल मलिक और निखिल भंबरी भी अपने-अपने रोल में जंचे हैं। Black Widows को कोलकाता में शूट किया गया है और इसे निर्देशक बिरसा दासगुप्ता ने बहुत ही अच्छे से दर्शकों के सामने परोसा है। बतौर डीओपी शुभांकर भर सीरीज में अच्छे सीन लेने की पूरी कोशिश की है। इसकी एडिटिंग सुमित चौधरी ने की है। Black Widows में महिलाओं के किरदार को बहुत अच्छे से दिखाया गया है। यह एक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय शो है, जिसे भारत में ZEE5 ने बनाया है। अगर आपको डार्क ह्यूमर के साथ सस्पेंस वाली कहानी पसंद है, तो यह वेब सीरीज आपके लिए है।
 
लेखक – शक्ति सिंह
Note – यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।