नए कृषि कानून को भारतीय किसान यूनियन ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल मौजूद रहे दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस विभाग ने दी है। बताया जा रहा है कि एक डीसीपी और एक एडिशनल डीसीपी का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है।

भारतीय किसान यूनियन ने संसद द्वारा पारित नए कृषि कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यूनियन का दावा है कि नया कानून किसानों के हित में नहीं है। वहीं किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार 16वें दिन भी जारी है। उधर, चिल्ला बार्डर (दिल्ली से नोएडा) आने वाले रास्ते पर यातायात सामान्य है। वहीं दूसरी तरह नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता लगातार 11वें दिन बन्द है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से चिल्ला के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को डीएनडी के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है। उधर चिल्ला बार्डर पर धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ता शनिवार को देश भर टोल प्लाजा को फ्री करने की रणनीति बनाने में लगे। किसानों ने शाम को महा पंचायत बुलाई है। जिसमें कल टोल प्लाजा पर होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल मौजूद रहे दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस विभाग ने दी है। बताया जा रहा है कि एक डीसीपी और एक एडिशनल डीसीपी का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है। बता दें कि पूर्वी जिला प्रशासन की ओर से किसानों के लिए कोविड जांच शिविर भी लगाया गया है। लेकिन, किसानों ने यह कहते हुए टेस्ट करवाने से मना कर दिया कि टेस्ट करके पॉजिटिव दिखा दोगे और फिर आइसोलेट व क्वारंटाइन कर दोगे। अंत में बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के 15 जवानों ने कोरोना का रैपिड टेस्ट करवाया, सभी नेगेटिव आए।