Gujarat: राज्‍य सरकार की ओर से बनाए गए कानूनों के तहत उत्तर गुजरात में पहला मामला दर्ज, छह अपराधी गिरफ्तार

गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण एक्ट तथा गुजरात गुंडा एवं एंटीसोशल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत उत्तर गुजरात की कड़ी में पहला मुकदमा दर्ज कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन पर डकैती लूट फिरौती अपहरण धमकी मारपीट व हमला करने जैसे मामले दर्ज हैं।

संगठित अपराध तथा बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए गुजरात सरकार की ओर से बनाए गए कानूनों के तहत उत्तर गुजरात की कड़ी में पहला मुकदमा दर्ज कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा अन्य कई असामाजिक तत्वों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गुजरात सरकार ने अपने पिछले विधानसभा सत्र के दौरान गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण एक्ट (Gujarat Terrorism and Organized Crime Control Act) तथा गुजरात गुंडा एवं एंटीसोशल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट (Gujarat Gunda and Antisocial Activity Prevention Act) बनाया था जिसके तहत राज्य के विभिन्न शहरों में कार्रवाई हो रही है।

कुख्यात गैंग के आधा दर्जन लोगों की धरपकड़

उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले के कड़ी पुलिस थाना में शुक्रवार को उत्तर गुजरात का पहला मामला दर्ज हुआ। पुलिस उपाधीक्षक रूही पायला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 25 अलग-अलग आपराधिक मामलों में लिप्त एक कुख्यात गैंग के आधा दर्जन लोगों की धरपकड़ की। इन पर डकैती, लूट, फिरौती, अपहरण, धमकी, मारपीट व हमला करने जैसे 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। अपराधियों में मेहसाणा जिले के कड़ी कस्बे तथा अहमदाबाद के विरमगाम कस्बे के युवक शामिल हैं।

छह आरोपियों को धर दबोचा

पुलिस ने गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण एक्ट तथा गुजरात गुंडा एवं एंटीसोशल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को छह आरोपियों को धर दबोचा। इनमें सिराज उर्फ जिगली, मकबूल कादर भाई, अल्ताफ उर्फ अयूब शेख, साहीर उर्फ मुस्तफा खान, वसीम मियां अली मियां शेख, साकिर फकीर मोहम्मद शामिल है इसके अलावा इस गेंग में शामिल अन्य कई आरोपियों की भी पुलिस को तलाश है