BJP के खिलाफ कूदेंगे PM मोदी के हनुमान! चिराग पासवान के फैसले का काउंटडान शुरू

राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्‍यसभा सीट पर एनडीए व महागठबंधन में शक्तिपरीक्षण तय है। इस बीच एलजेपी अध्‍यक्ष चिराग पासवान के बीजेपी उम्‍मीदवार सुशील मोदी के खिलाफ उम्‍मीदवार देने के कयास लगाए जा रहे हैं

Bihar Rjaya Sabha Election लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्‍थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन से खाली हुई राज्‍यसभा सीट (Rajya Sabha Seat) के लिए नामांकन (Nomination) की अंतिम तारीख तीन दिसंबर है। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता व पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी (Ex Dy.CM Sushil Modi) का नाम फाइनल कर दिया है। महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने भी किसी दलित नेता को मैदान में उतारने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने राम विलास पासवान की पत्‍नी रीना पासवान (Reena Paswan) को मैदान में उतारने का ऑफर दिया है, जिसपर एलजेपी अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को अगले बुधवार तक फैसला लेना है। उन्‍होंने अपने पत्‍ते नहीं खोल कर सस्‍पेंस को बरकरार रखा है। ऐसे में सवाल यह है कि क्‍या खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हुनमान (Hanuman) कहते रहे चिराग पासवान बीजेपी के खिलाफ जंग लड़ेंगे? लेकिन इससे भी बड़ा सवाल यह है कि आरजेडी क्‍या फैसला लेता है?

एनडीए से सुशील मोदी बने राज्‍यसभा सीट के उम्‍मीदवार

विदित हो कि एनडीए ने वैश्य समाज से आने वाले सुशील मोदी को राज्‍यसभा सीट के लिए उम्‍मीदवार बनाया है, जो बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उधर, आरजेडी चाहता है कि दलित नेता के निधन से खाली हुई इस सीट के लिए किसी दलित को ही मौका दिया जाए। लिस्‍ट में श्‍याम रजक जैसे कई नाम हैं, लेकिन आरजेडी ने राम विलास पासवान की पत्‍नी रीना पासवान के नाम का ऑफर देकर एक तीर से कई शिकार करने की कोशिश की है। इसपर फैसला चिराग पासवान को करना है। उनके फैसले के बाद आरजेडी नेतृत्व भी अपना अंतिम फैसला करेगा। हालांकि, आरजेडी को उम्‍मीद है कि चिराग पासवान इस ऑफर को स्वीकार कर लेंगे।